उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत दधोल के गांव दधोल कलां में मधुमक्खियों के काटने से चार लोग हुए घायल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 अप्रैल 2023

उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत दधोल के गांव दधोल कलां में मधुमक्खियों के काटने से चार लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक परिवार के तीन लोग अपने आंगन में रोजमर्रा का काम कर रहे थे जबकि एक महिला रास्ते से गुजर रही थी। अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। एकाएक हुए इस हमले से जब तक यह लोग संभल पाते तब तक मधुमक्खियों ने इन्हें घायल कर दिया था।

जानकारी के अनुसार दधोल पंचायत के दधोल कलां गांव के बख्शी राम उनका बेटा सुरेश कुमार और दोहती पलक देवी घर के आंगन में रोजमर्रा के कार्य में लगे थे। अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक महिला रीना देवी पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर काट लिया। बड़ी मशक्कत के बाद इनलोगों ने भाग कर जान बचाई। गंभीर रूप से घायल इन सभी को निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news