उपमंडल भोरंज के टिक्कर खतरियां में दुकान में अचानक आग लगने से चार लाख रुपये का नुकसान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 मार्च 2023

उपमंडल भोरंज के टिक्कर खतरियां में शनिवार को दोपहर के समय एक दुकान में अचानक आग लग गई। इससे दुकानदार का करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ। ग्रामीणों दीवान चंद और नीलम कुमारी आदि ने कहा किरतनी देवी पत्नी हेम राज गांव टिक्कर खतरियां ने अपनी दुकान किराये पर दी थी। दोपहर के समय अचानक दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेज हो गई कि उनके घर में भी आग लग गई। वहीं, दुकान में रखा सारा समान भी जल गया।

हार्डवेयर की दुकान में तारपीन और प्लास्टिक के सामान समेत अन्य का समान रखा हुआ था। इस घटना में दुकानदार को चार लाख रुपये, जबकि मकान का पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ। घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर अग्निशमन विभाग और भोरंज पुलिस के कर्मचारी भी पहुंच गए और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस घटना में नौ लाख रुपये के करीब नुकसान हुआ। पूर्व विधायक कमलेश कुमारी भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का भी प्रयास किया। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने कहा कि मौके पर पहुंकर उन्होंने नुकसान का जायजा लेकर स्थानीय पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। वहीं, इस बारे अग्निशमन विभाग भोरंज के चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आग की इस घटना में नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news