उपायुक्त ने मतगणना हॉल व मीडिया सेंटर स्थल का किया निरीक्षण

ख़बर अभी अभी नाहन ब्यूरो

30 मई 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज डॉ.वाई.एस.परमार महा विद्यालय नाहन में जिला सिरमौर के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए स्थापित किए गए मतगणना हॉलों का निरीक्षण किया।
उन्होनें सम्बन्धित अधिकारीयों को बिना किसी व्यवधान के मतगणना प्रक्रिया को सम्पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मतगणना स्थल पर चिन्हित मिडिया स्थल का निरीक्षण किया। उन्होनें मतदान प्रक्रिया के लिए आज रवाना हो रही पोलिंग टीमों का भी जायजा लिया।
उपायुक्त ने दिंवगत अरविन्द चौधरी कृषि विस्तार अधिकारी राजगढ़ जिन्हें लोकसभा चुनाव हेतू सहायक पीठासीन अधिकारी (एपीआरओ) नाहन नियुक्त किया गया था की पिछले कल गत सांय अचानक (दिल का दौरा) हार्ट अटैक आने से हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारजनों  के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, तहसीलदार निर्वाचन मोहेन्द्र ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share the news