उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई शपथ

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

26 नवम्बर 2024

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर शपथ दिलवाई। उन्होंने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय संविधान की शपथ दिलवाने का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिक कर्तव्यों को भी परिभाषित करता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Share the news