उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आर्मी क्षेत्र में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में लिया भाग

#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*

19 सितंबर 2024

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने प्रथम हि. प्र. कोय एनसीसी नाहन द्वारा विक्रम कैंसिल, आर्मी क्षेत्र में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा की प्रदेश सरकार हिमाचल को हरित राज्य बनाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए उपस्थित व्यक्तियों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कमांडेंट एनसीसी कॉर्नेल राजीव, कमांडेंट गृह रक्षक टी आर शर्मा ने भी पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स एंड विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Share the news