ऊना क्षेत्र के गांव सलोह बेरी में महिला ने घर में ही फंदा लगाकर की आत्महत्या

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

14 जनवरी 2023

 

ऊना क्षेत्र के गांव सलोह बेरी में एक महिला ने वीरवार को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कदम क्यों उठाया यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर करीब 2:00 बजे अनीता देवी 39 पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी सलोह बेरी तहसील घनारी ऊना कमरे से नहीं निकली। इस पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। महिला के बेटे ने कमरे में झांक कर देखा तो वह अंदर पंखे से लटकी थीं घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी एसआई शीशपाल ने मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज चल रहा था। एसडीपीओ अंब डाॅ. वसुधा सूद ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news