ऊना जिले में कोरोना संक्रमण मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की बढ़ाई टेस्टिंग

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मार्च 2023

ऊना जिले में कोरोना संक्रमण मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी है। अब विभाग हर रोज सौ से अधिक टेस्ट करेगा, जिससे की कोरोना मरीजों का पता लगाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।संक्रमित मरीज सामने आने के बाद एहतियाती तौर पर उसके संपर्क में आए परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के टेस्ट भी किए जा रहे हैं। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य टीम की भी सहायता ली जा रही है। बीते मंगलवार को विभाग ने 106 सैंपलों की जांच की। अब इससे अधिक सैंपल लेने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। विभाग ने जिलेभर के सभी स्वास्थ्य खंडों को इसको लेकर सतर्क कर दिया है। इस दौरान आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिले में अब रोजाना 100 से अधिक लोगों को कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों को कोरोना के लक्षण होने पर टेस्ट करवाने की अपील की जा रही है।

वहीं विभाग ने जिलेभर के अस्पतालों में सर्दी, बुखार और जुकाम के मरीजों के कोरोना टेस्ट करने के निर्देश भी दिए हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के चार सक्रिय मामले हैं। बीते मंगलवार को अंब तहसील के तहत धंदड़ी क्षेत्र में कोरोना का मामला सामने आने के बाद उक्त क्षेत्र और परिजनों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है। इसकी रिपोर्ट आना अभी शेष है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news