ऊना में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में हुआ समझौता

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

29 जुलाई 2023

बंगाणा क्षेत्र के तहत पड़ती पंचायत अम्बेहड़ा के गांव बगनाल में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में शुक्रवार को पुलिस चौकी जोल के बाहर भीड़ जुटी रही। इस मामले से जुड़े दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय अजय ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
डीएफओ ऊना सुशील राणा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। उक्त स्थान पर कॉरपोरेशन की ओर से सूखे खैर कटान की अुनमति दी गई थी। वन विभाग एवं कॉरपोरेशन की ओर से जांच की जा रही है। अगर कोई त्रुटि पाई गई तो कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। उधर, डीएसपी मुख्यालय अजय ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इस कारण केस नहीं हो पाया है।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news