ऊना में मातृ-शिशु अस्पताल में मरीजों को जल्द मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 फरवरी 2023

ऊना में मातृ-शिशु अस्पताल में मरीजों को लिफ्ट की सुविधा जल्द मिलेगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। लिफ्ट के माध्यम से एक साथ 20 लोग आ-जा सकेंगे। इससे मरीजों और तीमारदारों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा अस्पताल भवन का शेष कार्य पूरा करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

करोड़ों की लागत से तैयार हुए मातृ-शिशु अस्पताल में लिफ्ट लगाने के लिए कार्य शुरू हो गया है। इससे मरीजों को एक तल से दूसरे तल में आने-जाने में आसानी होगी। मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण क्षेत्रीय अस्पताल के समीप किया गया है। इस चार मंजिला भवन में स्त्री रोग संबंधित ओपीडी, शिशु रोग संबंधित ओपीडी और ओटी की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। वर्तमान में अस्पताल कुछ कार्य शेष रह गया है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है ताकि जल्द से जल्द इसे मरीजों के लिए शुरू किया जा सके। इसी कड़ी में अस्पताल भवन में लिफ्ट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि पांच माह पूर्व मातृ शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया गया था। लेेकिन अभी तक कुछ कार्य शेष रहने के चलते अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू नहीं हो पाई हैं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news