ऊना में 26.5 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को अदालत ने भेजा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जुलाई 2023

जिला मुख्यालय ऊना के गलुआ चौक में बीते बुधवार देर रात 26.5 ग्राम चिट्टे के साथ सेजौवाल के युवक को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपी को सोमवार को फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नशे की खेप लेकर ऊना शहर में है। इस पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की। इस दौरान वह घबरा गया। आरोपी युवक ने पजामा की जेब से एक पॉलिथीन की पुड़िया नाली की तरफ फेंक दी। पुलिस टीम ने जब यह पुड़िया जांची तो इसमें चिट्टा पाया गया

इसका वजन 26.5 ग्राम निकला। आरोपी की पहचान विजय कुमार (30), निवासी गांव और डाकघर सेजौवाल, तहसील नंगल, जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news