
ख़बर अभी अभी बद्दी ब्यूरो
30 मई 2024
बद्दी में एएसपी अशोक वर्मा ने थाना और चौकिया आईटीबीपी , झारखंड पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस ओर यूपी होमगार्ड अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर बद्दी मैं लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की, जिसके बाद उन्होंने बताया कि बद्दी मैं करीब 946 पुलिस कर्मचारी के साथ होमगार्ड दून और नालागढ़ चुनावी रण की बागडोर संभालेंगे। इसमें सभी पोलिंग बूथों के इंतजाम किए जा चुके हैं। बीबीएन के सभी थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योजनाएं बताई हैं। और उन्हे अम्ल मैं लाया जा चूका है जिससे बीबीएन पुलिस निष्पक्ष लोकसभा चुनाव करवाने में पूरी तरह तैयार है ,और सुरक्षा को लेकर भी संतुष्ट हैं।
एएसपी अशोक वर्मा बद्दी ने कहा कि इस बार भी पुलिस की तैयारियां पुरी तरह से बेहतर हैं। लोकसभा चुनावों से लेकर नतीजों तक का हर चरण में बद्दी पुलिस मुस्तैद है। बद्दी एरिया पंजाब और हरियाणा इलाके के साथ लगता एरिया है जिसमें पुलिस ने दिन-रात इंटर स्टेट नाके लगा रखे हैं।, अतः नालागढ़ से आज सभी टीम अपने अलग-अलग पोलिंग बूथ पर रवाना हो जाएगी इस मौके पर आईटीबीपी के अधिकारी झारखंड पुलिस के अधिकारी मध्यप्रदेश पुलिस और यूपी होमगार्ड के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे





