एक दिन और बढ़ी विधानसभा सत्र की कार्यवाही, मंगलवार को भी चलेगा सत्र

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

7 सितंबर 2024

Himachal Vidhan Sabha Monsoon session  now has 11 sittings, proceedings of the House extended by one day

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए और बढ़ा दी है। अब मंगलवार को भी 11 बजे से सदन की कार्यवाही चलेगी। संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शुक्रवार को विधानसभा में यह प्रस्ताव लाया। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सहमति जताई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव स्वीकार किया। पहले मानसून सत्र की 10 बैठकें होनी निर्धारित थीं, एक दिन बढ़ाकर अब 11 होंगी।

वित्तीय कुप्रबंधन पर सोमवार से चर्चा होनी है। इसमें ज्यादा से ज्यादा विधायक अपनी बात रखेंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने की ओर से कहा गया कि इसमें समय लग सकता है। ऐसे में कार्यवाही बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। सत्ता पक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वित्तीय कुप्रबंधन पर बहुत से विधायक बोलना चाहेंगे और जवाब भी तैयार होना है। ऐसे में समय लगेगा। उन्होंने सत्र एक दिन बढ़ाने पर सहमति जताई। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ प्रस्ताव विपक्ष की तरफ से भी लाए जाने हैं। इसके लिए सदन की कार्यवाही को बढ़ाया जाना उचित है और वित्तीय कुप्रबंधन पर चर्चा के लिए समय मिल जाएगा।

Share the news