#एक  प्रवासी व्यक्ति ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

28 सितंबर 2022

 #एक  प्रवासी व्यक्ति ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म*

Married migrant labourer raped 1.5 years girl child in Baddi
बद्दी(सोलन)। क्षेत्र की एक पंचायत में कूड़ा उठाने वाले एक प्रवासी व्यक्ति ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। जिस समय बच्ची के साथ यह घटना हुई, उसकी मां कूड़ा बीनने के लिए गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भुड बैरियर के समीप रहने वाले बिहार के दरभंगा जिले के गुठी गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति रणजीत सिंह अपने कमरे से बाहर खेल रही बच्ची को उठा कर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को छोड़ दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बच्ची की मां को बुलाया। बच्ची की मां बेहोशी की हालत में नालागढ़ अस्पताल गई जहां बच्ची का उपचार चल रहा है। यह हादसा सोमवार देर सांय का है। आरोपी शादीशुदा है।
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

Share the news