
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
25 सितंबर 2024
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने बनाई नई भर्ती एजेंसी राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए नियम व शर्तें तय कर दी गई हैं। कार्मिक विभाग ने इनके वेतनमान व अन्य शर्तों को निधारित कर दिया है। राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष को सरकार मासिक एक लाख 35 हजार रुपए सैलरी देगी और वहीं सदस्यों को एक लाख 20 हजार रुपए मासिक रूप से दिए जाएंगे।
हिमाचल के शीत मरुस्थल स्पीति वैली के काजा और इसके साथ जुड़े दूसरे इलाकों में बिजली की आपूर्ति को मजबूत करने के लिए पहली बार सब-स्टेशन बनेगा और ट्रांसमिशन लाइन बनाई जाएगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए 370 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है, जिसमें 10 फीसदी राशि राज्य बिजली बोर्ड खर्च करेगा। शेष 90 फीसदी पैसा केंद्र सरकार ग्रांट के रूप में हिमाचल को दे रही है।





