एचआरटीसी की नई 6 बसें पहुंची शिमला, लोगों को खटारा बसों में सफर से मिलेगा छुटकारा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 अप्रैल 2023

एचआरटीसी की नई बीएस-6 बसें शिमला पहुंच गई हैं। परिवहन विभाग से पासिंग के बाद इन बसों का शहर के लोकल रूटों पर संचालन शुरू होगा। टाटा कंपनी की यह नई बसें गोवा में तैयार करवाई गई हैं। शिमला शहर को 28 सीटर क्षमता वाली 4 बसें मिली हैं।

गोवा से मालगाड़ी के माध्यम से यह बसें पहले चंडीगढ़ और फिर चंडीगढ़ से नालागढ़ पहुंचाई गई थीं। बसें पीडीआई (प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन) के बाद एचआरटीसी के विभिन्न डिपो को आवंटित की जा रही हैं। पहले चरण में शिमला को 4 छोटी बसें मिली हैं। शिमला के आईजीएमसी न्यू ओपीडी के लिए इन बसों का संचालन प्रस्तावित है

नई बसें शिमला लोकल की पुरानी बसों को रिप्लेस करेंगी। एचआरटीसी का दावा है कि इन बसों में जहां यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा, वहीं कम ईंधन में ज्यादा माइलेज भी मिलेगी। नई बसों में एलईडी रूट बोर्ड की सुविधा है, सीटों के बीच लेग स्पेस अधिक है। बस के भीतर सामान रखने के लिए बड़े कैरियर हैं। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपाेर्ट एंड हाइवे के आदेशों के चलते बसों की छतपरकैरियर की सुविधा नहीं दी गई है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news