एचआरटीसी के चालक के साथ हुई मारपीट, सरवरी में चालक परिचालकों ने दिया धरना

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

8 नवम्बर 2024

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते कोली बेहड में एचआरटीसी के चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। तो वहीं घायल चालक जितेंद्र कुमार का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एचआरटीसी चालक के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर सरवरी बस अड्डा में चालकों और परिचालकों ने धरना प्रदर्शन किया तथा सरकार से मांग रखी कि ऐसे आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय कुल्लू से भलोगी के लिए एचआरटीसी की बस रवाना हुई। जिसे चालक जितेंद्र कुमार के द्वारा चलाए जा रहा था। कोली बेहड के समीप पास देते समय कुछ लोगों ने चालक पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ऐसे में परिचालक के द्वारा उसे इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल में भर्ती किया गया।

सरकारी बस अड्डा में रोष प्रदर्शन करते हुए बस अड्डा प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एचआरटीसी के चालक व परिचालक दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं और लोगों की सुरक्षा को भी ध्यान में रख रहे हैं। लेकिन इस तरह से चालक और परिचालक पर हमला करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे चालक और परिचालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार और पुलिस से आग्रह है कि जिन भी लोगों ने चालक जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट की है। उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। ताकि चालक व परिचालक बिना किसी डर से अपने काम को पूरा करते रहे।

Share the news