एचआरटीसी धर्मशाला ने पांच माह पहले बंद किए एचआरटीसी रूट को किया बहाल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 मार्च 2023

धर्मशाला के एचआरटीसी धर्मशाला ने पांच माह पहले बंद किए गए शाम छह बजे के धर्मशाला-दिल्ली वाया सकोह एचआरटीसी रूट को पुन: बहाल कर दिया है। एचआरटीसी ने इस रूट पर यात्रियों की संख्या कम होने के चलते बस को बंद कर दिया था, लेकिन अब सवारियों की संख्या बढ़ने के कारण इस रूट को फिर से चलाने के लिए सवारियों की ओर से मांग की जा रही थी। इसे निगम की ओर से स्वीकार कर लिया गया है।

अब धर्मशाला-दिल्ली के लिए एचआरटीसी की डीलक्स बस रोजाना शाम छह बजे धर्मशाला से दिल्ली रूट पर रवाना होगी और अगले दिन दिल्ली से शाम छह बजकर पचास मिनट पर सवारियों को धर्मशाला लेकर आएगी। उधर, एचआरटीसी के यातायात प्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पांच माह पहले यात्रियों की संख्या कम होने के अभाव में यह बस सेवा बंद कर दी गई थी। वीरवार को पुन: इस बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। यह बस रोजाना शाम छह बजे धर्मशाला से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news