
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
24 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 28 मार्च से शुरू हो रही स्नातक परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो चुकी है। विवि ने कॉलेजों को हर यूजी छात्र की ऑनलाइन इंटरनल असेस्मेंट और सीसीए को अपलोड और वेरिफाई करने की समय सीमा शनिवार को समाप्त हो चुकी है। इस समय सीमा के बावजूद विवि से संबद्ध करीब 18 कॉलेजों की या तो हर विषय की इंटरनल असेस्मेंट और सीसीए या तो ऑनलाइन दर्ज किए जाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई या कॉलेजों प्राचार्य के स्तर पर इनकी वेरिफकेशन पूरी नहीं हुई है। प्रदेश भर के 157 कॉलेजों में से शेष बचे कॉलेजों को हर हाल में छात्रों की आईए और सीसीए अपलोड कर ऑनलाइन ही वेरिफाई करनी होगी, तभी उनके कॉलेज के छात्र ऑनलाइन अपना परीक्षा रोलनंबर जनरेट कर पाएंगे।





