एचपीयू की समय सीमा समाप्त, 18 कॉलेजों का आईए एंट्री, वेरिफिकेशन का काम अधूरा

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

24 मार्च 2024

HPU deadline ends, IA entry of 18 colleges, verification work incomplete

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 28 मार्च से शुरू हो रही स्नातक परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो चुकी है। विवि ने कॉलेजों को हर यूजी छात्र की ऑनलाइन इंटरनल असेस्मेंट और सीसीए को अपलोड और वेरिफाई करने की समय सीमा शनिवार को समाप्त हो चुकी है। इस समय सीमा के बावजूद विवि से संबद्ध करीब 18 कॉलेजों की या तो हर विषय की इंटरनल असेस्मेंट और सीसीए या तो ऑनलाइन दर्ज किए जाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई या कॉलेजों प्राचार्य के स्तर पर इनकी वेरिफकेशन पूरी नहीं हुई है। प्रदेश भर के 157 कॉलेजों में से शेष बचे कॉलेजों को हर हाल में छात्रों की आईए और सीसीए अपलोड कर ऑनलाइन ही वेरिफाई करनी होगी, तभी उनके कॉलेज के छात्र ऑनलाइन अपना परीक्षा रोलनंबर जनरेट कर पाएंगे।

रोलनंबर आईए और सीसीए के कारण अटके तो इसके लिए संबंधित कॉलेज की जिम्मेदार होंगे। विवि ने साफ किया है कि छात्र 26 और 27 मार्च को अपने रोलनंबर ऑनलाइन डाउनलोड कर लें। यदि रोलनंबर जनरेट नहीं हुए है, तो वे तुरंत अपने कॉलेज प्राचार्य या शिक्षक से संपर्क कर समय रहते आईए और सीसीए को एंटर और वेरिफाई करवाएं। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि अधिकतर कॉलेजों ने अपने तीनों वर्ष के छात्र-छात्राओं के आईए और सीसीए अपलोड और वेरिफाई कर दिए है, मगर 18 ऐसे कॉलेज है जिनकी यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। ये कॉलेज हर हाल में 26 तक इस कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्रों को रोलनंबर डाउनलोड करने और परीक्षा देने में कोई समस्या पेश न आए। उन्होंने कहा कि इस बार कॉलेज प्राचार्य और स्टाफ की ओर से इस कार्य में भरपूर सहयोग मिल रहा है, मगर वे शेष बचे इस कार्य को प्राथमिकता से निपटाएं।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news