
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
5 अप्रैल 2023
एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे उड़ाने वाले शातिरगिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी यूपी के रहनेवाले हैं। पुलिस उन्हें पकड़कर पालमपुर ले आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह गिरोह पिछले कई दिन से कांगड़ा में सक्रिय था। पालमपुर में दर्ज हुए मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने मार्च में डाढ और गोपालपुर में एटीएम बदल कर पैसे उड़ाएथे। शातिरों ने एक बुजुर्ग का एटीएम बदलकर खाते से 66 हजार रुपउड़ा लिए थे। 12 मार्च को बुजुर्ग ने पालमपुर पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दबिश देकर गिरोह के दो सदस्यों जगमोहन सिंह और दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने दो अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं। डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है, जो इस तरह की वारदातों को लंबे समय से अंजाम दे रहा था।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





