# एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा सफाई कार्मिकों को किया गया सम्मानित |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

31 मई 2023

एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में  16 मई 2023 से 31 मई 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाडा -2023’ का आयोजन किया गया I इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों और प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया I इसी क्रम में मंगलवार को ‘No use of Plastic’ के तहत क्षेत्रिय कार्यालय के विभिन्न लोकेशन में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कार्मिकों एवं नगर पालिका, चंडीगढ़ के सफाई कार्मिकों को विभिन्न सामग्री वितृत की गईI इसके अतिरिक्त स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित ‘स्वच्छ कार्यस्थल” के विजेताओं को आज दिनांक 30 मई 2022 को कार्यपालक निदेशक द्वारा पुरुस्कृत किया गयाI

कार्यपालक निदेशक  अशोक कुमार ग्रोवर ने सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों एवं नगर पालिका, चंडीगढ़ के सेक्टर 31 में कार्यरत सफाई कार्मिकों को सम्मानित किया एवं कार्यालय के आस पास सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए कर रहे योगदान की सरहाना की I उन्होंने सभी अधिकारीयों एवं कार्मिकों को कार्यस्थल में स्वच्छता की महत्वता बताते हुए इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया I

उन्होंने ‘No use of Plastic’ विषय पर बताते हुए सभी को प्लास्टिक उपयोग को कैसे कम कर के वातावरण को स्वच्छ बनाया जाये पर भी प्रकाश डाला I इस अवसर पर महाप्रबंधक रूबी रैना, महाप्रबंन्धक महेश्वत पात्रा एवं क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़के सभी कार्मिक भी उपस्थित थे I

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news