एफएमसी कंपनी द्वारा किसानों के लिए लांच किए गए बेहतरीन प्रोडक्ट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

15 अप्रैल 2023

शनिवार को सोलन के हिमानी होटल में FMC एग्रीकल्चरल साइंस कंपनी द्वारा 4 प्रोडक्ट लॉन्च किए गए जिसमे एक पैंटरा, ओवेट, कैजबो ओर सेंटौरस है। आपको बता दे की इस कार्यक्रम में काफी मात्रा में किसान भाग लेने पहुँचे। इसमें किसानो को फसल में हो रहे नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल ना करके आर्गेनिनिक पदार्थों से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया।

ज्यादा जानकारी देते हुए FMC के डिप्टी जनरल मैनेजर रकनेंदु गंगराडे ने बताया की वह कई वर्षो से किसानों की सेवा कर रहे है। और किसानो को फसल के बेहतरीन उत्पादन के लिए 4 नए प्रोडक्ट लांच किए गए है। उनका उद्देश्य है की रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम हो।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news