
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
23 फरवरी 2023
चंबा बाजार में खाद्य उत्पादों के अधिक दाम वसूलने वालों पर शिकंजा कसते हुए विधिक माप विज्ञान कार्यालय चंबा की टीम ने वीरवार को औचक निरीक्षण किया। सहायक नियंत्रक विजयेंद्र नरयाल की अगुवाई में टीम ने विभिन्न दुकानों में दबिश दी। इस दौरान दूध, ब्रैड, बिस्किट, नमकीन आदि पर अंकित मूल्यों की बारीकी से जांच की गई।
साथ ही दुकानदारों को हरेक उत्पाद पर एमआरपी अनिवार्य रूप से अंकित करने के आदेश भी दिए। इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों के चालान भी किए गए। विजयेंद्र नरयाल ने कहा कि विभाग की ओर से समय-समय पर ऐसे औचक निरीक्षण किए जाते हैं, ताकि अधिक मुनाफे के चक्कर में दुकानदार लोगों को चूना न लगा सकें। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि यदि कोई दुकानदार एमआरपी से अधिक दाम वसूलता है तो तुरंत विभाग को सूचित करें।
विभाग की ओर से दोषी दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।






