एम्स बिलासपुर में आभा एप की सुविधा के लिए मरीजों को अभी करना होगा इंतजार

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

16 अप्रैल 2023

एम्स बिलासपुर में आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) एप की सुविधा के लिए मरीजों को अभी इंतजार करना होगा। बिलासपुर एम्स अभी इस एप से जुड़ नहीं पाया है। एम्स की अधिकारियों के अनुसार इसकी प्रक्रिया चल रही है। एप की सुविधा मिलने में चार से पांच माह का समय लगेगा। आभा एप से मरीजों को लाइन में लगे बिना पर्ची बनाने सहित अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।

फरवरी में एम्स बिलासपुर को आभा एप से जोड़ने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी एम्स इस एप से नहीं जुड़ पाया है। भारत सरकार ने देश के सभी एम्स और बड़े स्वास्थ्य संस्थानों को आभा एप से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है। आभा एप से मरीज बिना लाइन में लगे पर्ची बना सकेंगे। आभा एप से मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और रिपोर्ट डिजिटल माध्यम से संग्रहित रहेंगी। लोगों को सालों पुरानी रिपोर्ट आदि सहेजने की आवश्यकता नहीं होगी।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news