एलआर इंस्टिट्यूट सोलन की AICTE ने की मान्यता रद्द डा.आर के गुप्ता के एमडी बनते ही एक विकेट गिरी..

एलआर इंस्टिट्यूट सोलन पॉलिटेक्निक की AICTE ने की मान्यता रद्द
आंखों के डा.आर के गुप्ता के एमडी बनते ही एक विकेट गिरी..



खबर अभी अभी ब्यूरो मंडी, शिमला
07अप्रैल ,23

एलआर इंस्टिट्यूट सोलन के डा.आर के गुप्ता के एमडी बनते ही एक विकेट गिरी ,
AICTE ने पॉलिटेक्निक की मान्यता की रद्द
एलआर इंस्टिट्यूट सोलन पॉलिटेक्निक की मान्यता रद्द करके इस बार AICTE ने Sessions को जीरो कर दिया है आपको बता दें कि प्राइवेट इंस्टिट्यूट और कॉलेज की समय-समय पर AICTE निरिक्षण करती रहती है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश का एकमात्र संस्थान है जिसकी AICTE ने मान्यता को रद्द कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार मैनेजमेंट एमबीए में भी 25% सीटें एआईसीटीई ने कम कर दी है. इस बारे में जब हमने उपनिदेशक टेक्निकल एजुकेशन मंडी पुनीत सूद से बात की ने कहा कि AICTE की हमें मेल आई है जिसमें निरिक्षण के दौरान अनियमत्ताएं पाए जाने के कारण पॉलिटेक्निक की मान्यता रद कर दी गई हैं ..

Share the news