#एशियन गेम्स कुराश चैपियनशिप में सोलन के रहने वाले चेतन ने हासिल किया सिल्वर मेडल।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 जून 2024

जिसमें कुछ करने की चाह हो वह अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते हैं जी हां ऐसा ही कर दिखाया है सोलन के रहने वाले चेतन कपूर ने। चेतन कपूर ने कुराश चैंपियनशिप में भाग लिया जो कि केरल में आयोजित की गई थी जिसमें चेतन कपूर ने सिल्वर मेडल हासिल किया जिससे उन्होंने न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि हिमाचल का नाम भी रौशन किया है चेतन कपूर से हुई बातचीत के दौरान उनका कहना है कि उन्होंने साउथ एशियन गेम्स कुराश चैंपियनशिप में भाग लिया।

जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया है इससे पहले वह रेसलिंग प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं। चेतन कपूर का कहना है कि आजकल के जो युवा खेलों को छोड़कर नशे की ओर जा रहे हैं उन्हें नशे को त्याग कर खेलों के प्रति अग्रसर होना चाहिए जिससे कि वह अपने शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ देश का नाम भी रौशन कर सके।

Share the news