एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला हैंडबॉल टीम घोषित

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

21 सितंबर 2023

Indian women's handball team announced for Asian Games, Himachal players also included

चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम घोषित कर दी गई है। भारतीय रेलवे की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति शुक्ला टीम की कप्तान होंगी। वहीं, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीक्षा उप कप्तान होंगी। खास बात यह है कि टीम में सात खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की हैं। एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में हैंडबॉल के मुकाबले 24 सितंबर से 5 अक्तूबर तक होंगे। इसमें भाग लेने के लिए भारतीय टीम दिल्ली से हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई है। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि अयोध्या के डॉ. भीम राव अंबेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित टीम के शिविर की समाप्ति के बाद रवानगी से पूर्व भारतीय टीम का विदाई समारोह लखनऊ में एक निजी होटल में किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की अध्यक्ष अलका दास ने खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि अलका दास ने कहा कि हमारी महिला खिलाड़ी लगातार खेलों में देश का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि एशियन गेम्स में पूरे जोश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया के मिशन को बढ़ावा देना है। उन्होंने मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की तारीफ करते हुए कहा कि कैसे एक राजनीतिक शास्त्र की अध्यपिका स्नेहलता निशुल्क हैंडबॉल नर्सरी अपने घर में चला रही हैं वह काबिलेतारीफ है क्योंकि उनकी एकेडमी से निकले खिलाड़ी हैंडबॉल में इतिहास रच रहे हैं। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व बीबीडी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर विराज सागर दास ने इस अवसर पर प्रेषित अपने संदेश में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में चयनित खिलाड़ियों को  एशियन गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं।

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने शिविर में खिलाड़ियों को खेल की तकनीक, इंडयोरेंस, स्टेमिना व गति में सुधार के लिए कड़ा अभ्यास कराया गया है। इसके दम पर उन्हें विश्वास है कि भारतीय टीम एशियन गेम्स में शानदार  प्रदर्शन कर देश का नाम खेल जगत में ऊंचा करेंगे। एशियन गेम्स में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को प्रारंभिक राउंड के ग्रुप बी में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के साथ चीन, जापान, नेपाल और हांगकांग चीन होंगे।  भारतीय टीम  25 सितंबर को जापान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद भारतीय टीम की 27 सितंबर को हांगकांग चीन,  29 सितंबर को चीन और 30 सितंबर को नेपाल की टीम से टक्कर होगी। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, कोषाध्यक्ष डॉ. तेजराज सिंह, महासचिव ए. जगनमोहन राव ने भी भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news