
एसजेवीएन मानव संसाधन प्रबंधन में स्कोप एमिनेंस अवार्ड से सम्मानित
शिमला:29.08.2025
एसजेवीएन को मानव संसाधन प्रबंधन में प्रतिष्ठित ‘स्कोप एमिनेंस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड आज नई दिल्ली में भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा श्री भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन को स्कोप द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी तथा कहा कि यह अवार्ड एसजेवीएन की अपने कर्मचारियों के हित और विकास के प्रति कल्याणकारी नीति निर्माता के तौर पर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर श्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के अवार्ड संगठन को प्रतिबद्ध वर्कफोर्स द्वारा संचालित एक गतिशील संगठन बनने की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित करते हैं।
अवार्ड की विभिन्न श्रेणियों में लगभग 200 संगठनों ने भाग लिया। यह अवार्ड एसजेवीएन द्वारा प्रगतिशील एवं समावेशी कार्य संस्कृति विकसित करने के निरंतर संकल्प की पुष्टि है। एसजेवीएन की सशक्त मानव संसाधन नीतियाँ हैं, जिनमें नेतृत्व विकास, विविधता एवं समावेशन, सक्सेशन प्लानिंग, एम्प्लोयी एंगेजमेंट और वेलफेयर संबंधी पहल शामिल हैं, जिनसे संगठनात्मक प्रदर्शन और एम्प्लोयी सेटिस्फेक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त, समग्र कल्याण पर केंद्रित व्यापक लाभ योजनाएँ और कल्याण कार्यक्रम, कर्मचारियों के मनोबल को सुदृढ़ता प्रदान करते हैं।
वर्ष 1973 में गठित, स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कोप) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) का सर्वोच्च निकाय है। स्कोप, मैनेजमेंट और गवर्नेंस के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संगठनों को सम्मानित करने के लिए एमिनेंस अवार्ड प्रदान करता है।





