
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
7 अप्रैल 2023
एसडीएम सदर अभिषेक कुमार गर्ग ने जबल और जुखाला में अवैध रूप से कार्य कर रहे दो ट्रैक्टरों के 10,000 हजार रुपये के चालान काटे। साथ ही जुखाला में लगे क्रेशर साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसडीएम सदर ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ अवैध खनन गतिविधियों के लिए जबल और जुखाला में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध रूप से पत्थर ले जा रहे दो ट्रैक्टरों के चालान काटे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति या वाहन अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





