#एसपी सोलन गौरव सिंह ने किया सोलन शहर का निरीक्षण।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 जून 2024

हर वर्ष शूलिनी मेला बड़े ही हर्षाउल्लास के साथ मनाया जाता है वही इस वर्ष भी शूलिनी मेले को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुलिनी मेले में अत्यधिक भीड़ होने के कारण चोरी जैसी घटनाएं सामने आती है ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह स्तर्क हो चुका है और प्रशासन द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाता है।

इसी को लेकर वीरवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सोलन शहर का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण शूलिनी मंदिर गंज बाजार चौक बाजार अप्पर बाजार लोअर बाजार ओल्ड बस स्टैंड तक किया गया।
इस मौके पर एसपी सोलन गौरव सिंह एएसपी राजकुमार चंदेल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share the news