एससी,एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ेगी महापंचायत

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

18 नवम्बर 2024

हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ेगी अब अलग-अलग मोर्चे पर नहीं एक ही बैनर तले लड़ी जाएगी। जिसके लिए अल्पसंख्यक के 23 संगठनों के राज्याध्यक्षों ने मंडी में बैठक कर बहुमत एकता मिशन के रूप में महापंचायत का गठन करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सभी वर्गों के प्रतिनिििधयों ने चर्चा करते हुए कहा कि इन वर्गों में संविधान में दिए गए अधिकारों , सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक विकास की योजनाओं को सरकार की ओर से लागू करवाने की बात की गई।

एससी,एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग से है। लेकिन राजनैतिक और सामाजिक स्तर पर इन वर्गों की भागीदारी उनती नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति -जनजाति सब प्लान का लगभग अस्सी फीसदी बजट डायवर्ट कर दिया जाता है। उसी प्रकार एससी-एसटी डिवेल्पमेंट एक्ट भी हिमाचल प्रदेश में लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महापंचायत अपने आपमें कोई पंजीकृत संगठन न होकर सभी 23 पंजीकृत संगठनों के प्रतिनिधियों का एक समूह के रूप में कार्य करेगा। जिसका कोई अध्यक्ष या कार्यकारिणी न होकर रोटेशन में बैठकों की अध्यक्षता सभी संगठनों के राज्याध्यक्ष बारी-बारी करेंगे।  वहीं पर महापंचायत दूसरे संगठानों से प्रतिस्पर्धा के बजाय समन्वय स्थापित करेंगे। वहीं पर प्रकाश चंद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद जातीय और धार्मिक संगठन अपने संविधानिक अधिकारों की लड़ाई लडऩे के लिए एकमंच पर इक्टठा हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सगंठनों की सदस्यता बढ़ाकर महापंचायत पर दस प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी। इस अवसर पर कोली समाज के प्रदेशाध्यक्ष अमर चंद सलाठ, प्रकाश चंद भाटिया प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश रविदास महासभा, मस्तराम प्रदेशाध्यक्ष कबीर पंथी समाज सुधार सभा, तेज लाल चंदेल प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जनमानस उत्थान समिति, आनंद सिंह चौहान महासचिव हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास संगठन, मेला राम दरोच अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश आम्बेडकर मिशन अनुसूचित कल्याण समिति, हाजी अल्लादीन प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश गुज्जर विकास सुधार संगठन, निर्मल सिंह भोला अध्यक्ष भोला भाई चैरिटेबल नामधारी संगत मंडी, भागीरथ प्रदेशाध्यक्ष केवट पंथ कल्याण सभा , किशन बेशैहरी प्रदेशाध्यक्ष तेली सुधार सभा, गोपाल सिंह अध्यक्ष डा. भीमराव अंबेडकर मिशन समिति, राजकुमार अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश समानता अधिकार मंच बैजनाथ, जीत सिंह सचिव बरड़ समाज सुधार सभा, मस्त रामसूचना अधिकार मंच, सीता राम भाटिया सचिव अखिल भारतीय आम्बेडकर महासभा, तेज लाल सदस्य आम्बेडकर बौद्धिक फ्रंट, अमर चंद लोक विचार मिशन, अमित वाल्मिकी यूथ विकास सभा आदि मौजूद रहे।

Share the news