एस वी एन विद्यालय बड़ोर घाटी कुनिहार में बच्चों व अध्यापकों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने की शपथ की ग्रहण

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

22 अप्रैल 2024

आज पर्यावरण विनाश एक विश्वव्यापी समस्या बन चुकी है। मनुष्य विज्ञान और विकास के नाम पर प्रकृति का लगातार विनाश करता जा रहा है । प्रकृति का अमर्यादित उपभोग, वनों की कटाई, उद्योग-धंधों की भरमार, उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन, व्यापार और इसी प्रकार का एक परिवेश बनता जा रहा है जो प्रकृति, पर्यावरण पृथ्वी और मानव-जाति के लिए हानिकारक सिध्द हो रहा है । पर्यावरण की समस्या इतनी जटिल होती जा रही है कि भविष्य अंधकारमय होता प्रतीत हो रहा है । भविष्य में हमारे बच्चे पर्यावरण के प्रति अपना सकारात्मक चिंतन करे और पृथ्वी पर आ रहे इस संकट में अपनी ओर से कुछ योगदान करे, इसके लिए द एस वी एन विद्यालय बड़ोर घाटी कुनिहार में सभी बच्चों व अध्यापकों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने की शपथ ग्रहण की।

विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग ने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने समय – समय पर समुदाय के लोगों को पृथ्वी पर गहरा रहे पर्यावरणीय संकट से अवगत करवाया है और गांवों में घर – घर जाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की है । इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने पृथ्वी संरक्षण और पर्यावरण को बचाने के लिए नारे लिखे व पोस्टर बनाए। सप्ताह में एक बार बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस प्रतिज्ञा का प्रार्थना सभा में वाचन करना और वर्ष भर में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना विद्यालय की मुख्य गतिविधियां हैं। विद्यालय निदेशक लुपिन गर्ग ने सभी बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारणों और आज के संदर्भ में इसके महत्व के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि यदि आज से ही बच्चों को पृथ्वी पर मंडरा रहे खतरे से अवगत करवाया जाए, तभी युवा होने पर ये पर्यावरण को बचाने और स्वच्छ रखने में योगदान करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमन टी सी गर्ग, पुष्पा गर्ग, सोना गर्ग, समिता, नेपाल बैनर्जी, मुकेश, मधु, अपराजिता, शिखा, लालिमा जोशी,केसरी, शीतल, मिनाक्षी, पूनम , रंजना, कृष्णा, शांता सरिता आदि भी मौजूद रहे ।

Share the news