“ऑपरेशन सिंदूर” की सफ़लता पर भाजपा सोलन ग्रामीण मण्डल द्वारा तिरंगा फ़हराने का कार्यक्रम आयोजित

खबर अभी अभी
ब्यूरो सोलन
मंगलवार को भाजपा सोलन ग्रामीण मण्डल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफ़लता के उपलक्ष्य में सृजन आई.ए.एस. अकैडमी, सोलन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अकैडमी के शिक्षक एवं छात्रों के साथ मिलकर तिरंगा फ़हराया गया।

यह कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री अक्षय भरमौरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भाजपा ज़िला सोलन आईटी विभाग के सह-संयोजक अरुष गुप्ता, भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर ,मण्डल महामंत्री विजय ठाकुर एवं सुनील ठाकुर, मण्डल सचिव सीमा कश्यप, आईटी संयोजक अनिल राणा तथा सोशल मीडिया संयोजक कुलदीप मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के शौर्य और समर्पण से अवगत करवाया गया और देशभक्ति की भावना को और सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।

Share the news