
# खबर अभी अभी ब्यूरो शिमला *
8 अगस्त 2024
हिमाचल की तनुजा कंवर को भी भारतीय महिला विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है। यह दूसरा सुनेहरा मौका हो सकता है जब हिमाचल की दो बेटियां को टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम में जगह मिलेगी। अक्तूबर में होने वाले महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप में इस बार हिमाचली की दो महिला क्रिकेटर एक साथ खेलते नजर आ सकती हैं। रेणुका के बाद हिमाचल की रहने वाली तनुजा कंवर को भी भारतीय महिला विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है। यह दूसरा मौका हो सकता है जब हिमाचल की दो बेटियां को टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम में जगह मिलेगी। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर महिला टी-20 विश्वकप के भारतीय टीम का एलान नहीं किया गया है। हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर दो साल से भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20, वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं। कॉमनवेल्थ गेम में रेणुका का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा है और उन्होंने सबसे अधिक 11 विकेट हासिल किए थे। तनुजा कंवर ने 21 जुलाई को एशिया कप में यूएई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक तीन टी-20 मैच खेले हैं। इनमें तनुजा ने एक विकेट हासिल किया और दो कैच पकड़े हैं। अब तनुजा भारतीय महिला-ए टीम का हिस्सा बन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। जहां पर तनुजा तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेंगी। अगर ऑस्ट्रेलिया में तनुजा बल्ले और गेंदबाजी से कमाल करती हैं तो चयन भारतीय टीम में हो सकता है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि महिला टी-20 विश्वकप अक्तूबर में है। उम्मीद है कि रेणुका के अलावा हिमाचल प्रदेश की अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिले।





