औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी का सड़क मार्ग विवाद गहराया

 #खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

29 जुलाई 2023

औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी में एचपीसीएल के इथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए जा रहे नए सड़क मार्ग को लेकर उपमंडल औद्योगिक संघ ने ऐतराज जताया है। संघ ने बकायदा उद्योग विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ उद्योग मंत्री को ज्ञापन भेजा है। संघ ने कहा कि पहले से स्थापित उद्योग पिछले कई साल से सड़क मार्ग की मांग कर रहे थे। इसके लिए बाकायदा जिला प्रशासन ने भू-मालिकों से दो बार बैठकें कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम चरण में बताया गया, लेकिन अब किस के आदेश आ गए कि पहले से प्रस्तावित सड़क मार्ग को छोड़कर जिला प्रशासन नए सड़क मार्ग के निर्माण के लिए नए सिरे से भूमि अधिग्रहण के विकल्प तलाश रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो उपमंडल औद्योगिक संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा।

उपमंडल औद्योगिक संघ के प्रधान प्रमोद शर्मा और महासचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी की स्थापना के साथ ही उद्योग विभाग से नया सड़क मार्ग बनाने की मांग लगातार उठाई गई। क्योंकि खड्ड से होकर जो सड़क मार्ग गुजरता है वह राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार कई जगह निजी भू-मालिकों की मलकीयती भूमि पर है। यहां सैकड़ों लोगों को रोजगार देने वाले उद्योगपति सड़क मार्ग बनाने की मांग कर रहे थे। इस पर प्रदेश सरकार के सहमति जताने के बाद जिला प्रशासन ने भी नया सड़क मार्ग बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की। भू-मालिकों के साथ दो बार एडीसी की वार्ता भी हुई। उन्होंने कहा कि यह मार्ग औद्योगिक क्षेत्र से स्वां नदी के बांध के साथ-साथ मुबारिकपुर-दौलतपुर चौक सड़क मार्ग पर पुल पर मिलना था, लेकिन अब जिला प्रशासन पता नहीं किस व्यक्ति के इशारे पर उस प्रस्ताव को दरकिनार कर नया सड़क मार्ग निकालने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है।

 #खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news