
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*
16 जनवरी 2023
स्वारघाट क्षेत्र के एक ठेकेदार को कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले मालिक द्वारा ब्लैकमेल करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने स्वारघाट के लोअर बाजार में एक कंप्यूटर सेंटर खोल रखा है। वह अक्सर व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर लोगों की फोटो और विडियो डालकर ब्लैकमेल करता रहता है और धमकी देता रहता है। पुलिस थाना स्वारघाट की जानकारी के अनुसार आरोपी गुरमेल सिंह निवासी गांव काथला ने थापना निवासी राजेंद्र कुमार ठेकेदार को फोन पर धमकी दी है कि कार में पेट्रोल फुल करवा कर दो और साथ में एक लाख देने की डिमांड भी की। वरना उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर दी जाएगी।
इससे घबरा कर शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार ठेकेदार निवासी थापना ने पुलिस थाना स्वारघाट में सारे घटनाक्रम के साक्ष्य प्रस्तुत करके आरोपी गुरमेल सिंह निवासी काथला डाकघर स्वारघाट के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। राजेंद्र कुमार की शिकायत पर स्वारघाट थाना की पुलिस ने गुरमेल सिंह को उसके कंप्यूटर सेंटर में दबिश देकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
डीएसपी नयना देवी शेर सिंह ने उपरोक्त मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि ब्लैकमेल करने और धमकी देने के संबंध में गुरमेल सिंह के खिलाफ आईपीसी को धारा 384 और 506 के अंतर्गत पुलिस थाना स्वारघाट में मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*





