कथेड़ में बन रहे अस्पताल का कार्य शुरू करे ठेकेदार, धन की कमी नहीं आने दी जाएगी आड़े : स्वास्थ्य मंत्री

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 जुलाई 2024

सोलन शहर के कथेड़ में निर्माणाधीन क्षेत्रीय अस्पताल का कार्य छह दिन से रुका होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने हस्तक्षेप किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने ठेकेदार को जल्द कार्य शुरू करने के लिए भी कहा है। शुक्रवार को मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ठेकेदार भी मौजूद रहा। ठेकेदार ने कार्य को रोकने का कारण बताया और कहा कि अभी तक 42 करोड़ रुपये अस्पताल निर्माण में खर्च हो चुका है। जबकि विभाग के पास से केवल 32 करोड़ रुपये की राशि ही मिली है। इससे कार्य करने में मुश्किलें आ रही हैं। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल का भवन बनाने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

जल्द ही आगामी राशि भी विभाग जारी करेगा। उन्होंने सभी के बीच सामंजस्य बैठाया और कार्य को समय पर पूरा करने के लिए भी कहा। उन्होंने दावा भी किया है कि भवन निर्धारित समय में बनकर तैयार होगा। गौर रहे कि शहर के कथेड़ में 79 बीघा भूमि पर क्षेत्रीय अस्पताल के नए भवन निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य में करीब 90.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। लेकिन जब तक निर्माण कार्य पूर्ण होगा तो यह राशि 100 करोड़ से पार चली जाएगी। पहले चरण में सरकार की ओर से 29 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। इसके बाद अन्य राशि विभाग की ओर से दी थी। जारी की गई राशि से फाउंडेशन के साथ भूमि को समतल समेत भवन का स्ट्रक्चर का कार्य किया गया।

Share the news