कबड्डी में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ियों का धर्मशाला पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ किया गया भव्य स्वागत

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

12 अक्तूबर 2023

Hangzhou 2022 Asian Games Women's Kabaddi Team Player Pushpa and Jyoti receives warm welcome in Dharamshala

हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रही साई हॉस्टल की खिलाड़ियों का धर्मशाला पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कचहरी अड्डा के हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद खिलाड़ियों को खुली जीप में हॉस्टल तक ले जाया गया और विजय जुलूस निकाला गया।

साई के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की पुष्पा ओर ज्योति ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उपायुक्त कांगड़ा भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए पहुंचे। हांगझोऊ एशियाई खेलों में कबड्डी में भारतीय टीम ने 7 अक्तूबर को स्वर्ण पदक जीता था।

भारत की टीम में हिमाचल की पांच खिलाड़ी शामिल थीं। सेंटर आफ एक्सीलेंस धर्मशाला प्रभारी राकेश जस्सल और कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लिए बड़े वर्ग की बात है कि देश का 100वां पदक दिलाने में हिमाचल के खिलाड़ियों को योगदान रहा है। आज दोनों खिलाड़ियों का धर्मशाला में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

Share the news