कमरे में लेटा था नवयुवक, कुछ ही देर में निकल गए प्राण

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अक्तूबर 2024

कथेड़ में 20 वर्षीय एक नवयुवक की पेट में संक्रमण व हृदयाघात के कारण मृत्यु हो गई। वह अपने कमरे में अचेत मिला था। सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सोलन सिटी चौकी पुलिस को क्षेत्रीय चिकित्सालय में एक नवयुवक के अचेतावस्था में लाए जाने और बाद में चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

छानबीन के दौरान नवयुवक की पहचान कथेड़ निवासी बीस वर्षीय दीपक के रूप में हुई। उसके पिता अजय ठाकुर ने पुलिस को बताया कि मृतक दीपक 6 अक्टूबर को अपने कमरे मे लेटा हुआ था। उसने बताया था कि उसके पेट दर्द हो रहा है। उसके कुछ ही समय बाद लेटे-लेटे ही दीपक बेसुध हो गया, जिस पर इसके पिता व पडोसी ने एम्बुलेंस द्वारा उसे तुरंत क्षेत्रीय चिकित्सालय सोलन पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक के परिजनों ने उसकी मृत्यु पर कोई शक सुबह नहीं जताया। इसके अलावा पुलिस ने दीपक के मृत देह का बाहरी निरीक्षण भी किया। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया।

Share the news