# कम जानकारी होने के शिकार हैं राहुल गांधी |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

24 फरवरी 2023

Cabinet reshuffle: Anurag Thakur gets Information & Broadcasting and Sports  Ministry - India Today

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को ऊना जिला के गगरेट और हरोली मंडल भाजपा द्वारा आयोजित की गई कार्यसमिति बैठकों में भाग लिया। हरोली मंडल की बैठक भाजपा कार्यालय ऊना में आयोजित की गई। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया राहुल गांधी द्वारा मनरेगा योजना को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जाने का पलटवार अनुराग ने किया।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कम जानकारी होने के शिकार हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को यह मालूम होना चाहिए कि मनरेगा योजना मांग आधारित योजना है जिसमें जितनी मांग होगी उतना बजट प्रावधान किया जाता है। खुद यूपीए सरकार के समय मनरेगा में कभी 30 हज़ार करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च नहीं किए जा सके, लेकिन मोदी सरकार के समय कोरोना वायरस आपदा के दौरान वित्त वर्ष 2020-21 में इस योजना पर करीब एक लाख 14 हजार करोड रुपए खर्च किये गए है।

जबकि वित्त वर्ष 2021 22 में इस योजना पर 99 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस वर्ष भी इस योजना में 80 से 85 हजार करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

मौजूदा प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पहले जनता से वायदे करती थी और उन वायदों को कभी पूरा नहीं किया जाता था इस बार कांग्रेस ने जनता को गारंटी दी है लेकिन पूरा वह भी नहीं किया जा रहा। केंद्रीय मंत्री कहा कि कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के लिए जनता के साथ किसी भी प्रकार का झूठा वायदा कर सकती है।

देश के 5 राज्यों में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ बेरोजगारी भत्ता देने की बात की लेकिन किसी को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया गया, हिमाचल प्रदेश में भी अब जो गारंटी कांग्रेस ने दी है कांग्रेस की सरकार पहले 2 महीने में ही उससे मुकरने लगी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत की हैट्रिक बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश की बागडोर संभालेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों परिवारों को राहत देने का काम किया है|

जिसमें उज्ज्वला योजना से लेकर किसान सम्मान निधि तक कई ऐसी समावेशी योजनाएं शामिल हैं जिनके जरिए लोगों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर थी लेकिन आज भारत पांचवें पायदान पर जा पहुंचा है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

 

Share the news