# करसोग के समीप 49 छात्रों से भरी बस डंगे से टकराई, 4 छात्राएं घायल |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

21 फरवरी 2023

 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के तहत करसोग में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही एक निजी बस के सड़क के साथ डंगे से टकरा गई। यह हादसा बस की प्रेशर पाइप फटने की वजह से हुआ, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डंगे से भिड़ाकर 49 छात्रों की जान बचा ली। हालांकि इस हादसे में 4 छात्राओं को हल्की चोटी आई है, जिन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग में भर्ती करवाया गया है लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है।

बगशाड़ से करसोग जा रही थी बस:
जानकारी के अनुसार निजी बस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड़ से कृषि प्रसार कार्यालय करसोग जा रही थी। यह बस कृषि विषय के वोकेशनल छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 49 छात्रों को ले जा रही थी, लेकिन सनारली के समीप अचानक बस का प्रेशर पाइप फट गया। लेकिन चालक ने छात्रों की जान बचाने के लिए बस को डंगे से भिड़ा दिया। ऐसे में चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

तकनीकी जांच के बाद ही टुअर के लिए भेजी जाएं बसें :
एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी संस्थाओं को पहले बसों की तकनीकी जांच करवाए जाने का संदेश दिया है। इसके बाद ही छात्रों को टुअर पर भेजा जाए। इस तरह की सावधानी बरतने से हादसों के अंदेशों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए फील्ड अधिकारियों को जरूरी निशा निर्देश जारी किए गए हैं।

डीएसपी बोली मामले में की जा रही जांच :
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि सनारली के समीप निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 4 छात्राएं घायल हुईं है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news