# कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करना दुर्भाग्यपूर्ण : कश्यप

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

22 फरवरी 2023

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को निलंब के बाद भंग कर दिया है यह एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है इस आयोग के साथ लाखों युवाओं के रोजगार का एक अफसर भी फिलहाल लंबे समय तक बंद हो गया है।

उन्होंने कहा यह तो वही बात होगी कि बीमारी का इलाज तो किया ही नहीं बल्कि बीमार का इलाज कर दिया।

हिमाचल प्रदेश सरकार को चयन आयोग को सुधारने का काम करना चाहिए था पर कभी भी चयन आयोग को भंग करने का कार्य नहीं करना चाहिए था।

हजारों लोगों ने कई सरकारी नौकरियों के लिए एग्जाम भी दे रखे थे और उनको अपने परीक्षा के परिणामों का इंतजार था । पर अब वह इंतजार समाप्त हो गया है और जब तक चयन आयोग वापस स्थापित नहीं होगा या एक अन्य कार्य प्रणाली का निर्माण नहीं होगा तब तक इन युवाओं की उम्मीदों पर विराम लग गया है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news