
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
10 जनवरी 2023
कांगड़ा ग्राम पंचायत कलोहा में शातिर करीब 530 मीटर थ्री फेस बिजली के तार खंभों से काटकर ले गए। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता होशियार सिंह धीमान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अपर कलोहा के पास गांव कलोहा को जाने वाली बिजली की मेन एलटी लाइन से कंडक्टर सहित हजारों रुपये के बिजली के तार कोई अज्ञात व्यक्ति काटकर ले गया है। पुलिस थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





