
#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*
19 अक्तूबर 2024
शनिवार को कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में 18 वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के जस्टिस वीरेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हीरा सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके साथ ही स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस विषय पर जानकारी देते हुए स्कूल की वॉयस प्रिंसिपल पूनम ठाकुर ने बताया कि आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो की पूरे वर्षभर की गई गतिविधियों को लेकर उन्हें पुरस्कार वितरित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है।





