
कसौली
05 जून 2025: वीरवार को कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय था – “प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ” – जिसका उद्देश्य प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और प्लास्टिक मुक्त वातावरण का संदेश दिया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए छात्रों ने वृक्षारोपण भी किया।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और सभी से पर्यावरण के प्रति सजग रहने तथा प्लास्टिक का उपयोग कम करने की अपील की। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आने वाली पीढ़ी को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।





