
#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*
28 अगस्त 2024
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के सात विद्यार्थियों ने 23अगस्त, 2024 से 26 अगस्त, 2024 तक नाहन में अयोजित 8वीं अंतर विद्यालय राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया। जिसमें कक्षा दसवीं के छात्र वीरेन गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ श्रेणी में 366/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता और नॉर्थ जोन के लिए क्वालिफाइ किया।
कक्षा नौवीं की छात्रा प्रियांशी अरोड़ा ने 10मीटर एयर राइफल सब यूथ वूमेन श्रेणी में367/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर नॉर्थ जोन के लिए क्वालिफाइ किया तथा कक्षा दसवीं के छात्र अंश कौशल ने 10मीटर एयर पिस्टल यूथ श्रेणी में 369/400स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया विद्यालय पहुँचने पर प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद, व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को बधाइयाँ देकर प्रोत्साहित किया।


