कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*

06 सितंबर 2024

वीरवार को कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा ने शिक्षक दिवस धूम-धाम के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे विशेष प्रार्थना सभा के साथ की गई। 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत छात्र शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह से हुई । इसके बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रैंप वॉक किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, भाषण और कविता आदि प्रस्तुत करके शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भंगड़ा-नृत्य, फनी-डांस आदि ने सभी को थिरकने पर विवश कर दिया।

अध्यापक-अध्यापिकाओं को टाइटल सॉंग के साथ मंच पर आमंत्रित करके सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने अपने भाषण में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक -अध्यापिकाओं व अन्य कर्मचारियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन किया।

Share the news