
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
05 जनवरी 2023
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ 7 की देश में दस्तक के बीच भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के बैच क्वालिटी और कंट्रोल टेस्ट के लिए सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी कसौली पहुंचेंगे। सीडीएल से मान्यता मिलने के बाद यह अब तक की पहली वैक्सीन होगी, जिसे नाक से दिया जाएगा।
वैक्सीन का कसौली की लैब में गहनता से परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद ही लोगों के लिए यह वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। भारत में इंट्रा मस्कुलर कोरोना वैक्सीन के बाद अब नाक से लेने वाली वैक्सीन का उत्पादन भी शुरू हो गया है।
तीन चरणों में क्लीनिकल ट्रायल होने के बाद इस खुराक को डीसीजीआई ने मान्यता दी है। क्लीनिकल ट्रायल करने पर यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ कारगर साबित हुई है और कोविड-19 के खिलाफ म्यूकोसेल इम्युनिटी मिलती है। भारत में निर्मित हर वैक्सीन के बाजार में आने से पहले सीडीएल कसौली में जांच के लिए भेजा जाता है। उसके बाद ही वैक्सीन बाजार में आती है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





