कसौली में प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह की याद में 13 से 15 अक्तूबर तक होगा 12वां लिटरेचर फेस्टिवल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सितंबर 2023

Khushwant Singh Literature Festival in Kasauli from 13 to 15 October

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कसौली में देश के जाने-माने और प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह की याद में 12वां लिटरेचर फेस्टिवल (लिटफेस्ट) 13 से 15 अक्तूबर तक होगा। इसमें कई नामी हस्तियां और प्रसिद्ध साहित्यकार भाग लेंगे, जो इस बार जी-20 सम्मेलन समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इसके अलावा फेस्ट के लिए निर्धारित थीम पर भी चर्चा होगी। पिछले वर्ष क्लाइमेट चेंज पर साहित्यकारों ने चर्चा की थी। लिटफेस्ट की शुरुआत 2012 में खुशवंत सिंह की याद में उनके बेटे राहुल सिंह और कुछ दोस्तों ने मिलकर की थी। इसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध लेखक और साहित्यकार ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हैं। कोरोना काल में इसका आयोजन ऑनलाइन हुआ था।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news