कसौली, सोलन, चायल के होटलों में क्रिसमस व न्यू इयर की तैयारियां पूरी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

24 दिसंबर 2023

क्रिसमस और न्यू इयर के स्वागत के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसौली,सोलन, चायल व शिमला के होटल इस बार नए आकर्षणों के साथ पर्यटकों की मेहमानवाजी के लिए तैयार हैं। इन क्षेत्रों के होटलों में अब तक लगभग 60 से 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। इस बार क्रिसमस वाले दिन और न्यू इयर पर काफी ज्यादा स्नो फाॅल होने की उम्मीद है। और इस बार स्ना फाॅल एडवांस में होने से पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और वह एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। कसौली रोस्टम होटल ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट बलवीर सिंह, ने बताया कि इस बार हमने अपने पर्यटकों के लिए स्पेशल केक बनाया है जो की बनकर तैयार है, क्रिसमस एवम् न्यू ईयर को लेकर सांस्कृतिक एवम् रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते अभी तक 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है।
चायल होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा  एवम् एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंगला व उपाध्यक्ष वरूण जैन, आईएस चड्ढा एवं गौरव भल्ला, अनिल वशिष्ठ, गोपाल गौतम, गौरव भारद्वाज, अमित  सुरेश शर्मा, रविंद्र राय, करण चड्ढा, का कहना है कि इस बार कसौली, चायल, शिमला व सोलन के होटलों में स्टार नाइट्स करवाई जा रही हैं इस बार होटलों में अलग-अलग तरह के पैकेज बनाए
गए है एवं विशेष पार्टियों का भी आयोजन किया जाएगा। कसौली के होटल रोसटम होटल ,कसौली  के होटल विनीज, रूद्रा रिजाॅर्ट कसौली,  बुडक्रीक कसौली, नेचर नैस्ट चायल, होटल फैलकाॅन क्रैस्ट कण्डाघाट,  विस्टा इलाईट चायल, होटल व्हिसप्रिंग विंड्स कसौली रोड, पाइन ड्राइव कुमारहट्टी सभी होटलियर्स कसौली, चायल, सोलन, शिमला के होटलों में क्रिसमस व न्यू इयर के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अलावा सपेशल डिनर का इंतजाम भी किया जा रहा है। क्रिसमस व न्यू इयर पर होटलों में गाला डिनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फायर वर्क, डीजे म्यूजिक, इवनिंग बाॅन फायर, टैटू मेकर, अनलिमिटेड ड्रिंक्स, फूड व म्यूजिक के पैकेज तैयार किए गए हैं। बच्चों के लिए लक्की ड्राॅ का आयोजन भी किया जा रहा है। कई होटलों में भांगड़ा ट्रुप, पंजाबी व हिंदी सांग लाइव, काॅमेडी जैसे कार्यक्रम रखे गए हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news