काँगड़ा एयरपोर्ट सिर्फ दो लोगों ने मांगी जमीन के बदले जमीन

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

25 सितंबर 2024

कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की जद में आने वाले प्रभावितों को दो तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। एयरपोर्ट प्रभावित जमीन और दुकान के बदले जमीन या मुआवजा ले सकते हैं। प्रभावित क्षेत्र के रछियालु मुहाल की बात करें, तो इस क्षेत्र से करीब 175 परिवारों की जमीन अधिगृहीत की जानी है, लेकिन अब तक प्रशासन के पास महज दो ही आवेदन जमीन लेने के लिए पहुंचे हैं। प्रशासन के पास लैंड बैंक तैयार है, जैसे ही लोगों की डिमांड आएगी, प्रभावितों को जमीन दे दी जाएगी। इसके अलावा जो प्रभावित लोग मुआवजा लेना चाहेंंगे, उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा। एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आने वाले विस्थापितों को बसाने के लिए आठ-आठ मरले का प्लॉट दिया जाएगा।
विस्थापितों के लिए आठ मरले का प्लॉट आबंटन का काम हिमुडा को सौंपा जाएगा। जैसे ही प्लॉट की डिमांड आएगी, उसके लिए आठ मरले का प्लॉट बना दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने लोगों को जमीन या एकमुश्त मुआवजा का ऑप्शन भी दे रखा है, यानी जो विस्थापित परिवार जमीन लेना चाहेगा, उसे आठ मरले जमीन दी जाएगी। यदि कोई परिवार एकमुश्त मुआवजा मांगेगा, तो उसे मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने शाहपुर, कांगड़ा और धर्मशाला मुहाल में करीब 547 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है। हालांकि एक और व्यवस्था है कि प्रभावित परिवार एकमुश्त मुआवजा ले सकते हैं। अब सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुुकी है एयरपोर्ट के लिए 1200 परिवारों से ली जाएगी भूमि विस्तारीकरण के लिए14 गांवों से करीब 1200 परिवारों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी जद में करीब 938 मकान और 594 के करीब दुकानें आएंगी। इसके अलावा कुछ अन्य भवन और दुकानें भी हैं

Share the news